मेरी जिंदगी की खुशी
मेरी जिंदगी की खुशी
मेरी खुशी मेरा जहान हो तुम
इस छोटे से दिल का अरमान हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कुराहट हो,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम,
थक कर सर रखने का सहारा हो तुम,
मेरी निहारती आंखों का असरा हो तुम,
जो दिल से क़बूल हो वो दुआ हो तुम
फिज़ा में जो घुल जाए वो हया हो तुम
ज़िन्दगी का आख़िरी इम्तहान हो तुम
मेरी खुशी, मेरी हँसी, मेरी मुस्कान हो तुम।

