साथ साथ
साथ साथ
हाथ मे हाथ थाम कर हिम्मत मिल जायेगी
थोड़ी थकन गर होगी तो वो भी मिट जायेगी ।।
पथ पर साथ चलने में जो लोग साथ होंगे,
वही से जीवन को सच्चे मित्रों के पते मिल जाएंगे ।।
ठहरे हुए कदमों को गति मिल जाएगी,
जिंदगी फिर नयी प्रगति मिल जाएगी ।।
हाथ मे हाथ थाम कर हिम्मत मिल जायेगी
थोड़ी थकन गर होगी तो वो भी मिट जायेगी ।।
पथ पर साथ चलने में जो लोग साथ होंगे,
वही से जीवन को सच्चे मित्रों के पते मिल जाएंगे ।।
ठहरे हुए कदमों को गति मिल जाएगी,
जिंदगी फिर नयी प्रगति मिल जाएगी ।।