मेरी जान पे बन आई है
मेरी जान पे बन आई है
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
ऐसा कोई लम्हा नहीं,
जब तेरी याद न आई हों
यूँ लगे,बारिश में भीगती तू
देख मुझे, मुस्कुराई हों
तुझे ढूँढता हूँ सितारों में
तन्हा सा हो गया हज़ारों में
कभी खत्म न हो ऐसी जुदाई है
मेरी जान पे बन आई है
मेरी जान पे बन आई है
तूने मुझे प्यार किया
मैंने तुझे धोखा है दिया
जहाँ माँगा था साथ तूने
उसी मोड़ पे तुझे छोड़ दिया
कसूर मेरा ही है सनम
तभी यह सज़ा पाई है
मेरी जान पे बन आई है
मेरी जान पे बन आई है।।
फिल्म Half Girlfriend
गाना ::: फिर भी तुझे चाहूँगा।