मेरी दौलत..........…..एक सोच
मेरी दौलत..........…..एक सोच
मेरी दौलत समय के साथ जो तुम दोस्त बनी हो
आज तुम मेरी जरूरत मुझे तेरी जरूरत हो।
मेरी दौलत एक दूसरे की चाहत दोस्ती हो
हम सभी के जीवन में मेरी दौलत तेरा साथ हो।
रंगमंच के जीवन में उम्र न रूप साथ हो।
मन भावों वफ़ा की अभिलाषा मेरी दौलत हो।
मेरी दौलत मेरे मन भावों में दोस्त तुम हो।
बस दोस्ती प्रेम मेरी दौलत इस जहां में हो।
आज मेरी दौलत बस तेरा साथ हो।
मोहब्बत इश्क करते सब बस तुम मन भावों में मेरी दौलत हो।
