मेरे प्यार का संसार बन जाये
मेरे प्यार का संसार बन जाये


बेहतरी की सलाह हमे देते हैं वो
वो अपने को बेहतर तो बनाये
हमें किसी की मंजूरी, नामंजूरी से फर्क नहीं
बस वो अपने अंदर थोड़ी खुद्दारी तो लाये
मुझे शर्म नहीं आती मैं लिहाज भी भूल जाता हूँ
जब तेरा चेहरा सामने आये तो अपने आप को
भूल जाता हूँ
क्यों मुझे तुम देखकर अनदेखा कर देते हो
थोड़ी सी शर्म वो अपने अंदर तो लाये
मैंने वक़्त के हिस्से से कभी कोई पल नहीं माँगा
मैंने तेरे प्यार के हिस्सों को कभी नहीं माँगा
बस माँगा कि वो मुझे अपने हक में शामिल कर ले
ज़रा वो अपना हक तो हम पे जताये
कहीं पर, किसी जगह, कभी भी तू दिख जाये
तेरे होने की गर कहीं खबर मिल जाये
मैं तुझे झट से अपने आगोश में भर लूँगा
बस तू मेरे प्यार का संसार बन जाये