STORYMIRROR

Ishrat Jahan Amir Ali Khan

Romance

4  

Ishrat Jahan Amir Ali Khan

Romance

मेरे हमसफर

मेरे हमसफर

1 min
463

हमें तुमसे बेहद प्यार है।

बस यही हमारा आखिरी इकरार है

अब तुम्हे चाहे लाख इंकार है

हमें तो बस आपका ही इंतजार है।


भटक लूँ दुनिया में कितना भी

आप जैसा हमराह मिलता नहीं

आपके हर गुस्से पर मेरी जां निसार है

हमको तो बस तुमसे ही प्यार है।


भूख प्यास नींद त्याग दी

बन गए हम तो तेरे ही

इस दिल को अपकी ही दरकार है।

क्योकि हमको आपसे बेइंतहा प्यार है।


साँसो में बसा बस अब आपका ही नाम है

रूह तड़पती आपके लिए सुबह ओ शाम है

ये बातें तो शायद अपके लिए अब आम है

पर फिर भी हमें आपसे बेशुमार प्यार है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance