मेरे हाथों में गुलाब है
मेरे हाथों में गुलाब है
कुछ आशाएँ हैं,
कुछ दबी दबी सी,
कुछ खास हैं,
कुछ ख़्वाब हैं,
हाथों में गुलाब है।।
कुछ पास हैं,
कुछ दूर हैं,
पकड रखने का,
ग़ज़ब प्रयास है,
हाथों में गुलाब है।।
सुखों के झरोखें है,
दुखों का वास है,
काँटों पर बढ़ने का,
हर दिल हर साँस है,
हाथों में गुलाब है।।
महक का आगोश में,
दिल की दिल्लगी से,
प्रेम का इजहार है,
हरसूँ हर बार है,
हाथों में गुलाब है।
