तुझे गले लगा लूं
तुझे गले लगा लूं
आ तुझे गले लगा लूं
आ तुझे बाहों में छुपा लूं
आ तुझे अपने दिल में बसा लूं
आ तुझे अपनी आंखों में समा लूं
आ तेरे सर को सहला लूं
बैठ मेरे पास हर पल तुझे निहार लूं
तू ही मेरी दीवानगी तू ही मेरा प्रेम है
आ तेरी बलांये उतार लूं
कोई नजारा देखने को बाकी ना रहा
हर पल तुझे ही मैं तारों के रूप में देख लूं
धड़कन में तेरा नाम सुनाई दे
इसलिए मैं तो हर धड़कन में तेरा सलाम लूं
पलकों में तेरी तस्वीर दिखाई दे
इसलिए मैं तो पल पल पलकों को थाम लूं
नशा ना होगा तुझसे बढ़कर कोई
मेरा हर नशा तो तू है
आ तेरा जी भर के जाम लूं।

