Alpi Varshney

Fantasy Inspirational Children

4  

Alpi Varshney

Fantasy Inspirational Children

....मेरे गुरु मेरी पहचान....

....मेरे गुरु मेरी पहचान....

1 min
513


 जो हमारी जिंदगी बना दे,

सही गलत की पहचान करा दे।

ऐसे शिक्षकों को करती हूँ, प्रणाम

मां बाप है मेरे गुरु जिन्होंने,

मुझे जिंदगी से लड़ना सिखाया,

वही है मेरे प्यारे गुरु।


शिक्षा का पाठ, हमें वह पढ़ाते,

हमारी मंजिल पर,हमें पहुंचा ते

हमारे अच्छे दोस्त बन जाते,

सही गलत पर चढ़ने का रास्ता हमें सिखाते,

ऐसे गुरु को करती हूँ प्रणाम।

बचपन से लेकर, पूरी जिम्मेदारी से,

हमारा जीवन वह,विकसित करते,

ऐसे गुरु को करती हूँ मैं सम्मान

हमारे अंदर उत्साह, वह भर देते,

ताकि हम अपने आपको खुद पहचान सकें,


रोशनी बनकर, हमारी जिंदगी, मैं वह आते,

हमारी जिंदगी में, उजाला वह भर देते,

जमीन से आसमान छूने का हुनर वह पहुंचाते,

ऐसे शिक्षक को करती हूँ सम्मान

कलम किताब हैं मेरा सबसे अच्छा गुरु,

जिसको मैं करती हूँ सम्मान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy