STORYMIRROR

Alpi Varshney

Abstract

4  

Alpi Varshney

Abstract

हिंदी दिवस

हिंदी दिवस

1 min
325

हिंदी मेरी मातृभाषा

हिंदी से ही मेरा हिंदुस्तान बना

हिंदी मेरी राजभाषा

हिंदी मेरी अम्मा की भाषा

बहुत सरल होती हिंदी


अच्छे से मुझे समझ आ जाती इसकी

फारसी भाषा का शव्द है हिंदी

14 सितंबर को हिंदी दिवस आता

10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस कहलाता


हिंदी के विना मेरा हिंदुस्तान अधूरा। 

मेरे देश की पहचान है हिंदी

हिंदी सब को जोड़कर रखती

हिंदी की संस्क्रति कोख कहलाती


संस्क्रति ही हिंदी की माँ बनी

हिंदी वर्णमाला में 52 लिपियाँ होती

सबके अपने -2 अलग-अलग रूप होते। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract