STORYMIRROR

Alpi Varshney

Inspirational Others

4  

Alpi Varshney

Inspirational Others

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

1 min
429


हिन्दी मेरी राजभाषा

हिन्दी मेरी मातृ भाषा

हिन्दी से ही हिंदुस्तान बना

हिंदी से ही मैं महान बना।


हिंदी मेरी संस्कृति,

इंग्लिश ने सबको बनाया गुलाम

हिन्दी में ही भाषण देते नेता महान।


अरे खोये हुए भारतीय इंसान

अब तो जगाओ सोया हुआ स्वाभिमान।


आजाद भारत में भी, इसका कम नहीं योगदान,

इसलिए हिन्दी दिवस के रूप में ,

इसको मिला अपना स्थान।


जनवरी फरवरी तो याद है सबको

पर हिन्दी का माह सिलेबस में नहीं

ए, बी, सी, डी सब ही जानते

पर क, ख, ग, से अंजान कई।


>

अब तो माता बोली ओ मेरे बेटे

तू जल्दी से रोटी खा लेना 

वरना डॉगी आ जायेगा,

कैसे भला बच्चा भला

अब डॉगी को कुत्ता पहचान पायेगा।


 हिंदी-हिन्द मेरी हिंदुस्तान

सब से कहती सीना तान।

पल भर के लिये तू सोच जरा इंसान

कितना तू रख पाता है, हिंदी का सम्मान।


जब भी 14 सितंबर आती

हम सब सिर्फ 14 को ही करते 

राष्ट्र भाषा का सम्मान।


हर रोज करते रहना ,

मेरी राष्ट्रभाषा का सम्मान

मन में ले लेना एक छोटा सा प्रण

सिर्फ अपनी भाषा का करना है सम्मान।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational