हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिन्दी मेरी राजभाषा
हिन्दी मेरी मातृ भाषा
हिन्दी से ही हिंदुस्तान बना
हिंदी से ही मैं महान बना।
हिंदी मेरी संस्कृति,
इंग्लिश ने सबको बनाया गुलाम
हिन्दी में ही भाषण देते नेता महान।
अरे खोये हुए भारतीय इंसान
अब तो जगाओ सोया हुआ स्वाभिमान।
आजाद भारत में भी, इसका कम नहीं योगदान,
इसलिए हिन्दी दिवस के रूप में ,
इसको मिला अपना स्थान।
जनवरी फरवरी तो याद है सबको
पर हिन्दी का माह सिलेबस में नहीं
ए, बी, सी, डी सब ही जानते
पर क, ख, ग, से अंजान कई।
>
अब तो माता बोली ओ मेरे बेटे
तू जल्दी से रोटी खा लेना
वरना डॉगी आ जायेगा,
कैसे भला बच्चा भला
अब डॉगी को कुत्ता पहचान पायेगा।
हिंदी-हिन्द मेरी हिंदुस्तान
सब से कहती सीना तान।
पल भर के लिये तू सोच जरा इंसान
कितना तू रख पाता है, हिंदी का सम्मान।
जब भी 14 सितंबर आती
हम सब सिर्फ 14 को ही करते
राष्ट्र भाषा का सम्मान।
हर रोज करते रहना ,
मेरी राष्ट्रभाषा का सम्मान
मन में ले लेना एक छोटा सा प्रण
सिर्फ अपनी भाषा का करना है सम्मान।