STORYMIRROR

Alpi Varshney

Others

3  

Alpi Varshney

Others

मेरी कविता

मेरी कविता

1 min
140


शब्दों का भंडार,

कुछ जज्बातों का आवरण है कविता


मेरा सुकून, मेरा दर्द चैन,

मेरी हकीकत है, मेरी कविता।


मेरे भावों की अमित दर्पण

मन तड़पन है, मेरी कविता। 


मेरा नाम ,प्यार

खुद की लेखनी,मेरी कविता।


 मेरी पहचान,मेरा तन मन

खुद की आवाज ,मेरी कविता।



Rate this content
Log in