मेरे भारत जैसा हो
मेरे भारत जैसा हो
कोई अगर पूछे तुमसे कि, देश तुम्हारा कैसा हो।
बड़े गर्व से बतला देना, मेरे भारत जैसा हो।।
दूध की नदियां बहती जहां, खेतों में हरियाली है।
सागर से लहराती धरती, चारों ओर खुशहाली है।
खड़ा हिमालय सीमा पर, रक्षा प्रहरी जैसा हो।
बड़े गर्व से बतला देना, मेरे भारत जैसा हो।।
दिलों में प्यार यहां, चेहरे पर स्मित रहता है।
बड़ों के लिए आदर जहां, दिल में सम्मान रहता है।
चाहे कोई भी रिश्ता हो, हर रिश्ता पर्वत जैसा हो।
बड़े गर्व से बतला देना, मेरे भारत जैसा हो।
पावन भूमि यह भारत की, सरहद पर वीर सिपाही हैं।
इस देश की रक्षा में लाखों, बेटो ने जान गवाई है।
हर मां सोचती है यहां, बेटा मेरा 'भगत सिंह' जैसा हो।
बड़े गर्व से बतला देना, मेरा भारत जैसा हो।
कोई अगर पूछे तुमसे कि, देश तुम्हारा कैसा हो।
बड़ी गर्व से बतला देना, मेरे भारत जैसा हो।।
