मेरी ख्वाहिशे
मेरी ख्वाहिशे
हाँ है कुछ ख्वाहिशें ॰
मेरी तुम उन्हें पूरी करदो ना
हां मुझे गूससा बहत आता है
उस वक्त मुझे संभालो ना
मुझे बातें करनी हैं
कभी बेठ के सून लिया करो ना
मैं कभी जो अकेला पड जाउं तो
तुम मेरी हाथ थामलो ना
नहीं चाहीए कोई chocolate teady
तुम मेरे इन ख्वाहीशो़ को पूरी करोगे ना
सब कहते हैं प्यार धोखा है
तुम उन्हें गलत proof करोगे ना
मेरे साथ पूरी जिंदगी काटोगे ना
तुम मेरे papa mummy के दामाद नहीं बेटा बनोगे ना
कभी कभी मेरे हाथों के बनें
खानों की तारीफ किया करोगे ना
और कूछ नहीं चाहीए मुझे
बस तुम्हारा प्यार चाहिए बो
लो ढेर सारा प्यार करोगे ना

