प्यार की ताकत
प्यार की ताकत
किसे पता था कि इस कदर
तुम्हें चाहने लगेंगे
कि दूनिया के हर कीमती
चीज़ हमें फीकि लगने लगेगी
तुम्हें पाने की ख़्वाहिश
कुछ इस कदर छायी है
कि दूनिया से लड़ने की
ताकत अब हम में आई है
दिल तो करता है कि रख लूँ
हमेशा के लिये अपने पास
पर क्या करें ये दुनिया है कि
कुछ होने नहीं देता
फिर भी ख़्वाहिश यही है कि
ये दुनिया से तुम्हें चुरा लूँ मैं
और सबसे छुपा के तुम्हें
दिल में छुपा लूं में

