राखी का त्यौहार निराला है
राखी का त्यौहार निराला है




राखी रोली और मिटाई
इनसे ताली सजाई
बांधकर राखी भाई की कलाई पर
लेती है उसे वादा
जब भी मुसीबत मुझ पर आएगी
वादा तुम अपना निभाना
मुझे कभी भुल न जाना
साथ हमेशा मेरे निभाना
रक्षा करना भुल न जाना
वादा हमेशा तुम निभाना
भाई देता है वचन
जब भी बहना पुकारेगी
आजा उगा उसके संग
खाता हूँ मैं कसम
भाई बहन का रिश्ता प्यारा है
राखी का त्यौहार निराला है।