"मेरा प्यारा हिंदुस्तानी"
"मेरा प्यारा हिंदुस्तानी"
भारत आर्यावर्त हिन्दुस्तान,
देश के गौरवशाली नाम !
सारा विश्व करे गुणगान,
वह मेरा प्यारा हिन्दुस्तान !
विश्व गुरू का दर्जा हासिल,
सोने की चिड़िया कहे जहान !
विविध धर्म व जाति बसे,
सदियों से यह देश महान !
यहाँ की धरती सोना उगले,
कण कण में बसते भगवान !
प्रभु राम यहाँ त्रेता में जन्मे,
कृष्ण ने दिया गीता का ज्ञान !
दुनिया में वह देश है भारत,
सत्य,अहिंसा जहाँ बलवान !
महावीर व बुद्ध है जन्म लिए,
विश्व में लोग कहे भगवान !
हरिश्चंद्र व दानी कर्ण जैसे,
यहाँ जन्म लिए नेक इंसान !
दधीचि जैसे ऋषि हुए,
अस्थियों का किए थे दान !
राणा प्रताप वीर शिवाजी जैसे,
वीरों ने बढ़ाई देश की शान!
वर्षों पहले जो भारत ने खोजा,
ढूढ़ रहे अब वैज्ञानिक महान !
