STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Tragedy

4  

Ratna Kaul Bhardwaj

Tragedy

मेरा जतन, मेरा जनून

मेरा जतन, मेरा जनून

1 min
340


पिरो-पिरो के रिश्तों की दुनिया

मन जाने खाली सा क्यों लगता है

लगी है भीड़ तमाशबीनों की

शहर अब खाली सा क्यों लगता है


लफ्ज़ गुम हो गए हैं ना जाने कहाँ

एतबार थककर कहीं सो गए हैं

हमें इंतज़ार है वे लौट आएंगे

पर दिया अब खाली सा क्यों लगता है


गुमसुम मेरी दहलीज़ के परिंदे

मैं भी परेशान और पशेमान

बदस्तूर कोशिश है ज़मीर न मरे

दिल का प्याला खाली सा क्यों लगता है


शिद्दत खो चुकी है तस्सवुर अपना

अदावत के परचम लहरा रहे हैं

कंधे जो सहारा हुआ करते थे

हौसला उनका खाली सा क्यों लगता है


अर्श से फर्श तक आंधी चली है

जो थे मेहरबान, गुनाहगार हो गए हैं

ख़्वाबों को तोड़ा, बिखरा दिया

मोहब्बत का गढ़ा खाली सा क्यों लगता है.......


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy