मेरा भारत
मेरा भारत
हम हैं भारतवासी सारे
भारतवर्ष हमारा है
पुण्यभूमि है अपना भारत
यह संसार में न्यारा है ।
हिमालय है मुकुट जिसका
सागर चरण को धोए
पक्षियों के मधुर तान से
गूंजे हर दिशाएं।
जहां हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
अपना धर्म निभाते हैं
अनेक भाषा है यहां
पर सब एक ही सुर में गाते हैं।
सभ्यता का पाठ पढ़ाता
सारे विश्व को है सिखाता
शश्य श्यामला रहे मेरा भारत
यह अपनी कामना है।