STORYMIRROR

Minati Rath

Tragedy

4  

Minati Rath

Tragedy

किसकी नज़र

किसकी नज़र

1 min
325

दिल की धड़कन पूछ रही है

मुश्किल सांसों को

यह किसकी नज़र लग गई है

इस विशाल सृष्टि को ?

जाने पहचाने चेहरे छुप गए

अंजान मुखौटे के पीछे

घर के दरवाजे बंद रह गए

मायूस हो गई आंखें ।


चार दीवारों में बंद ज़िंदगी

यह कैसी उदासी छाई

हर तरफ है डर का कहर

यह कैसी स्थिति है आई

विषाणु की विष की ज्वाला

हर तन को तड़पाती

यह किसकी कोप की अग्नी से

जल रही है धरती ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy