STORYMIRROR

Minati Rath

Others

3  

Minati Rath

Others

मिलन की ज़िंदगी

मिलन की ज़िंदगी

1 min
130

पहले तो सुना था

दो दिलों के मिलन से

बदल जाती है जिंदगी की मोड़

दूर हो जाती है तनहाइयां

मिट जाती हैं परेशानियां

और मुश्किलें हो जाती हैं आसान।


पर अब लगता है

दो दिलों के मिलन से

बदल तो जाते है जिंदगी के मोड़

पर बंध जाता है एक बंधन

बदल जाते हैं सपने

और साथ छोड़ जाते हैं चैन और करार।


एक एक पल की दूरी भी सही नहीं जाती

सपनों के बगैर भी कभी नींद नहीं आती

इस मिलन से ही होती है जीवन की शुरूआत

और जुदाई से जगती है मोहब्बत की प्यास

इसी बंधन की वजह से बनता है संसार

इस रिस को कोई भी न कर सके इनकार।


Rate this content
Log in