मुश्किल है समझना
मुश्किल है समझना
1 min
159
चाह नहीं थी जिसकी
वह खुशी तो मिल गयी
जो मांगा न था हमने
वह गम भी मिल गयी।
चाहा नहीं था हमने
एक ऐसी ज़िंदगी
जान बनकर फिर हम
बन जाएं अजनबी।
एक पल में लगे यह दुनिया हसीन
एक पल में बेगाना
ज़िंदगी की इस पहेली को
मुश्किल है समझना।
