मेहनतकश इंसान
मेहनतकश इंसान
ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी।
समय पर जो किया काम
बहाने बनाने ही ना पड़ेंगे।
ना आत्मग्लानि होगी
और ना ही कोई परेशानी होगी।
बनाओ योजना और दृढ़ रहो उस पर।
फिर रात और दिन देखना नहीं।
जब तक काम पूरा ना हो जाए
तब तक सोने की सोचना भी नहीं।
लाएगी जरूर एक दिन मेहनत रंग तुम्हारी।
जब तुम्हारा प्रत्येक काम समय पर पूरा होगा।
तो स्वत: ही संवर जाएगी जिंदगी तुम्हारी।
कोई तुम्हें कुछ कह ना सकेगा।
ईर्ष्यावश भी क्या बुरा करेगा
मेहनतकश हो मेहनत करने की आदत है तुम्हारी,
योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ते जाना।
ना किसी से उलझना और ना ही खुद को उलझाना
सफलता शत-प्रतिशत होगी तुम्हारी
क्योंकि जब तुमने कोई काम छोड़ा ही ना होगा
तो लोगों को कहने का मौका कहां से मिलेगा ।
ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी
काम तुम्हारा है योजनाबद्ध तरीके से समय पर परिपूर्ण।
अब तो विजय होकर ही रहेगी तुम्हारी।
