STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

मददगार...

मददगार...

1 min
351

श्री किशोर यादव जी! परहित में सदैव 

आपका ये निरलस-निस्वार्थ भाव

निस्संदेह गौरवोज्ज्वल एवं गरिमामय है!


डिमापुर-सिलापथार ; सिलापथार-डिमापुर

आवाजाही करनेवाली "दीप ट्रावेल्स बस" से

आपका नाता पुराना है, मगर

श्री किशोर यादव जी! आपसे हमारा

परिचय तो बस चंद महीनों का है,

मगर आपका चिरपरिचित-चिरप्रत्यक्ष

हंसमुख चेहरा एवं सरल स्वभाव

निश्चय ही प्रेरणादायक एवं

उत्साहवर्धक है!


आप जिस शिद्दत से

अपना फर्ज़ निभाते हैं,

वो बेशक़ काबिले तारीफ है...!!!

श्री किशोर यादव जी! आपसे

जनसंपर्क की सर्वसिद्धि लाभ में

बढ़ोतरी होती है।


आपकी यातायात व्यवस्था

निरंतर उन्नति के

शिखर पर धावमान हो!

यही शुभकामनाएं हैं!


श्री किशोर यादव जी! ऊपरवाले का

आशीर्वाद सदैव 

आप पर बना रहे!

यही दुआ करते हैं...

आप यूँ ही निरलस भाव से

सतत प्रयास किया करें...

और अपने सुखी संसार का

संचालन करें...

कुशाग्र बुद्धि एवं मनन-चिंतन से

अपने कार्यों का

सुनियोजन करें...।


बस की 'स्टियरिंग' पे जब

आपका शुभ हाथ हो,

तो "दीप ट्रावेल्स" बस की

सदैव जयजयकार हो...!!!

जयजयकार हो...!!!

जयजयकार हो...!!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action