मौत
मौत
जन्म लेते ही मौत की,
तारीख भी तय हो जाती है,
मौत तो सभी को आनी है,
फिर भी मन में बेईमानी है।
मौत का भय न होता तो,
इंसान निरंकुश हो जाता,
मौत के नाम से ही लोगो में,
घबराहट फैल जाती है।
जबकि मौत सच्चाई है,
जिन्हे मौत का डर नहीं होता,
वो कफन बांध कर चलते हैं,
और बड़े बड़े कांड वो करते हैं।