STORYMIRROR

Shweta Mangal

Tragedy

3  

Shweta Mangal

Tragedy

मैंने किया था प्यार जिसे

मैंने किया था प्यार जिसे

1 min
351


मैंने किया था प्यार जिसे

वो प्यार कर न सका मुझे,


मैंने देख कर जिसे

किये थे सजदे कई

वो देख न सका कभी मुझे


मैंने देख कर उदासी

 आँखों में जिसकी

बहाये थे अश्क



वो खुश हो न सका

मेरे लिये कभी


क्योंकि मैंने किया था

प्यार जिसे

वो प्यार कर न सका

मुझे





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy