STORYMIRROR

Shweta Mangal

Others

2  

Shweta Mangal

Others

हमसफ़र

हमसफ़र

1 min
421

कुछ पल का

बनाया हमें

हमराह

कहा हमें हमसफ़र,

विश्वास दिलाया

जिंदगी नहीं संगदिल

इसमें हैं कई रंग

इसमें हैं कई बहारें


पर जब मिल गया तुम्हें

और हमसफ़र

तो झटक दिया तुमने

जैसे यादों पर जमी

धूल 

भूल भी गए

की कहा था

अपना कभी..  



Rate this content
Log in