मैंने कहा
मैंने कहा
मैंने कहा की ये दिल वफ़ा आश्ना है
कहने लगे की जी हां ज़ूद आश्ना है
वफ़ा आश्ना ( वफ़ा जानने वाला )
ज़ूद आश्ना ( जल्द खुल मिल जाने वाला )
मैंने कहा की आप की जुल्फें हसीन है
कहने लगे की हर तर्ज़ हैरत अदा है
तर्ज़ हैरत ( हैरत कर देने वाली अदा )
मैंने कहा की हुस्न पर हिजाब क्यूं नहीं
कहने लगे की इसलिए आप हम नवा है
मैंने कहा की चश्म ए फ़ुसूँ फ़ुसूँकार है
कहने लगे की ये भी एक हुनर आश्ना है
चश्म ए फ़ुसूँ ( आंखों से चलते जादू )
फ़ुसूँकार ( जादूगर )
हुनर आश्ना ( हुनर जानने वाला )
मैंने कहा की खामोश क्यों है दिल ए जां
कहने लगे की आप की क्या इल्तिजा है
इल्तिजा ( चाहत )
मैंने कहा की पढ़िए हसन की यह सुखन
कहने लगे की हर एक हर्फ लब आश्ना है
लब आश्ना ( मुंह जबानी याद )

