मैंने गंवा दिया
मैंने गंवा दिया
मैने उसे गंवा दिया
नादानी में जो कुछ मेरा था
उसके लिए जीवन के बेशकीमती वक्त को भी गंवा दिया
उसकी चाहत में खुद के ख़्वाबों को नीलाम कर दिया
उसकी खुशी के लिए ज़िन्दगी को गिरवी रख दिया
और उसने कहा तुमने किया ही क्या
तुम्हारा गया ही क्या,तुम हो ही क्या ,
तुमसे दिल्लगी का बेवफा तुमने क्या खूब सिला दिया।।
