STORYMIRROR

KAVI SHREE MARUTI

Romance

4  

KAVI SHREE MARUTI

Romance

मैने प्यार किया है...!

मैने प्यार किया है...!

1 min
420

हमने अपना खो कर उसको पाया है 

रात-दिन उसके नाम का गीत गाया है !...हमने...

पहले नजर से नजर टकराई थी,

बाद में ज़बान हमारी लड़खड़ाई थी !

एक दिन खत मेरे पते पर आया है !...हमने...

खत के बाद धर पे खातून  भी आई थी,

साथ में मुंह मीठा करने कुछ लाई थी !

साथ बैठकर गीत प्रेम का गाया है !...हमने...

कभी गांव में तो कभी छांव में मिले हम,

नहीं था हमारे बीच भला कोई भी ग़म !

फिर भी हमारे बीच संसार का साया है !...हमने...

ठंड हो, घूप हो या बरसती हो बारिश,

हम भटकते रहे समझो लावारिस !

सच कहूं तो "मारुति "उस में समाया है !...हमने...

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance