STORYMIRROR

KAVI SHREE MARUTI

Others Children

4  

KAVI SHREE MARUTI

Others Children

कई साल पहले की बात है

कई साल पहले की बात है

1 min
367

कई साल पहले की बात है,

बात है कुछ खास भी बात है !


मैं था छोटा बहन तो बड़ी थी,

उस दिन राखी ले के खड़ी थी,

राखी त्योहार की वह बात है,

कई साल पहले की बात है...


दो भैया की एक ही बहन है,

बड़ा राजन मनमोहन है,

राखी पे'ले बांधने की बात है,

कई साल पहले की बात है....


राखी पहले बड़ा भाई बांधे ?

राखी पहले छोटा भाई बांधे ?

खुशी से गुस्सा तक की बात है,

कई साल पहले की बात है.....


बात से झगड़े की ओर आये,

बहन बेचारी किसको गायें,

समझाने की ये शुरुआत  है,

कई साल पहले की बात है.....


'मां' ने रबड़ी बना के रखी थी,

भैया ने पाक गृह में देखी थी,

फिर शर्त लगाने की बात थी,

कई साल पहले की बात है.....


बहन को अच्छी सौगात देंगे,

उसको पहले रबड़ी देंगे !

'मां- के फैसले की बात थी,

कई साल पहले की बात है.....


भैया ने तो बीस रुपया दिया,

मैं ने दस सिर्फ रुपया दिया, 

हार मानने की यह बात थी.....

कई साल पहले की बात है.....


हार  गया सब  कहने लगे,

मेरी आंख से आंसू बहने लगे,

सबको हँसने की क्या बात थी?

कई साल पहले की बात है.....


कुछ देर तक सन्नाटा छाया,

रबड़ी ले के बड़े भैया आया,

मुंह मीठा करने की बात थी,

कई साल पहले की बात है.....


सबने मिलकर मुझे हँसाया,

मेरी शर्त ने मुझे ही फंसाया,

आनंद करने की तो बात थी.....

कई साल पहले की बात है.....



Rate this content
Log in