ॐ नमः शिवाय...
ॐ नमः शिवाय...
1 min
182
शिव-शंकर तो शिव-शंकर है,
हर कंकर तो शिव शंकर है...शिव...
शिव पूजा जो प्रातः में करे,
शिव नाम सदा जीह्वा धरे,
फिर कौन कहे शिव से अंतर है...शिव...
शंख बजे 'ने डमरु भी बजे,
धंट टन टन टन टन बजे...
शिव शिव शिव जप जंतर है...शिव...
पान बिल्व और पुष्प करेण,
शित जल की अखंड घरेण,
ॐ नमः शिवाय शुभ मंतर है...शिव...
