बात करो !
बात करो !
बात करो भाई बात करो,
हिन्दी में ही सब बात करो
प्रांत की भ्रांत को शांत करो,
हिन्दी में ही सब बात करो, बात करो
आंख के आंसू को पोंछ डालो,
अपने आपको तो संभालो,
किसी के लिए शुरुआत करो, बात करो,
हिन्दी ही भाषा है विश्वास की,
बाहर-अंदर है श्वास की,
हिन्दी से सबको अवगत करो, बात करो,
लिखने, बोलने में कैसी हिन्दी ?
मानो सब भाषा की है बिंदी !
इसीलिए हिन्दी आत्मसात करो, बात करो,
कहीं भी जाओ कहीं भी गाओ,
सब मुख पे मुस्कान लाओ !
हिन्दी में ही गान नितांत करो, बात करो,
हिन्दी पढ़ो हां हिन्दी पढ़ाओ,
आगे " मारुति "कदम बढ़ाओ,
सबको शब्द से म्हात करो, बात करो,
