तुझसा नहीं कोई
तुझसा नहीं कोई
तू ही है सबसे प्यारा।
तुझसा नहीं कोई यारा।
रूप से तेरे चाँद है रोसन।
महकता है तुझसे गुलशन।
तुही है मेरा दिलदारा।
तुझसा नहीं कोई यारा।
तेरा प्यार मेरी जिंदगी है।
मेरे दिल में तु ही बसी है।
तेरे बिना नहीं गुजारा।
तुझसा नहीं कोई यारा।
तुझसे है जगमग सितारे सभी।
देख तुझको बदले बहारे सभी।
मेरा यार मेरा गुलजारा।
तुझसा नहीं कोई यारा।
फिंजा में महकी खुशबू तेरी।
गुले गुलशन जान हंस तू मेरी।
मुझको बना आँचल सितारा।
तुझसा नहीं कोई यारा।

