तेरे मेरे प्यार के किस्से
तेरे मेरे प्यार के किस्से
सुनाने को तड़पे ये दिल।
जताना है कितना मुश्किल।
नजारें शौकिया भी हैं,
सजी है सावन की महफिल।
अब तो मुझे भी थोड़ा रहने दो तुम में।
तेरे मेरे प्यार के किस्से होंगे बारिश के मौसम में।
तेरे मेरे प्यार के किस्से होंगे बारिश के मौसम में।
आंखों में पानी आए जब बर्बस याद तुम्हारी।
आंखों की बेचैनी है दिल की फितरत पे भारी।
तड़प बिजली की हो जैसे।
तड़पता हूं मैं भी कब से।
बताना क्या कुछ है बाकी,
चलो भींग जाएं हम फिर से।
सुध बुध खो जाएंगे इस बारिश के छम छम में।
तेरे मेरे प्यार के किस्से होंगे बारिश के मौसम में।
तेरे मेरे प्यार के किस्से होंगे बारिश के मौसम में।
फिसल ना जाएं हम खुद से।
वाकिया हो ऐसा तुझसे।
तरन्नुम हौसला देगी,
जुदा हो जाएं हम सबसे।
दिल ये मेरा घबराए। तू पास जो मेरे आए।
उस बादल की बेचैनी, जो तुझको कह ना पाए।
तू सागर की गहराई मै तुझमें डूबा जाऊं।
तू कस्तूरी ले भटके मैं तेरा पता लगाऊं।
हमको हमीं से बह जाने दो हम में।
तेरे मेरे प्यार के किस्से होंगे बारिश के मौसम में।
तेरे मेरे प्यार के किस्से होंगे बारिश के मौसम में।

