यादें
यादें
भूल ना पाओगे तुम जिसको
मैं वह याद हूंl
हर रोज सीने से लगा कर रखोगे तुम
जिसको मैं वह तस्वीर हूं l
आज तुमसे दूर सही पर
मैं तुम्हारी ही तकदीर हूं l
पहचान ले मुझको,
मैं तेरे हाथों में बनी
प्रेम की लकीर हूं
हर वक्त जो
तेरे ख्वाबों में रहता है
मैं वह सपना हूं l
आज तू चाहे मुझे समझ ले पराया
लेकिन मैं तेरा अपना ही हूंl

