STORYMIRROR

अनूप अंबर

Romance

4  

अनूप अंबर

Romance

मैं तुझे दिल में अपने

मैं तुझे दिल में अपने

1 min
339


तेरे चहेरे पर अपनी, मुस्कान सजाना चाहता हूं,

मै तुझे दिल में अपने, अब बसाना चाहता हूं


तुमको कोई चुरा ना ले, सबसे छुपाना चाहता हूं

मैं तेरे संग में सनम, एक उम्र बिताना चाहता हूं

तुझे मेरे संग में देख कर, लोग जाने कितने जलेंगे

लोगों को दिन रात ही, मैं अब जलना चाहता हूं


मैं तुझे दिल में अपने, अब बसाना चाहता हूं


तेरे साथ रोना चाहता हूं, तेरे संग मुस्कुराना चाहता हूं

मैं तुझे हमदम मेरे अपनी, दुल्हन बनाना चाहता हूं

अपने हाथों से तेरे पांव में, पायल पहनना चाहता हूं

एक चुटकी सिंदूर से, तेरी मांग सजाना चाहता हूं


मैं तुझे दिल में अपने, अब बसाना चाहता हूं


रोक ले मुझे जाते हुए, तेरे हाथों की खनकती चूड़ियां

ओ सनम तेरे हाथ में, वो ही चूड़ी पहनाना चाहता हूं,

तेरी आंखों से मैं कुछ अब, काजल चुराना चाहता हूं

अपनी आंखों में तेरे ही, अब ख्वाब सजाना चाहता हूं


तेरे चेहरे पर अपनी, मुस्कान सजाना चाहता हूं

मैं तुझे दिल में अपने, अब बसाना चाहता हूं।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance