STORYMIRROR

Nitu Mathur

Romance

4  

Nitu Mathur

Romance

लम्हा

लम्हा

1 min
489

जहन में आया तेरा खयाल तो रूह खिल उठी

खवाहिशें दबी दबी सी बोल उठीं


चेहरा सूर्ख लाल और आंखें चमक उठीं

गरदन नज़ाकत से कुछ टेढ़ी कुछ झुक उठी, 


ये आलम है बस तेरे खयाल भर का

रुबरु आओगे तो क्या हश्र होगा

मेरे जुनून का


ज़रा रूको, थम जाओ, ठहरो ज़रा

मैं होश में आ जाउँ ज़रा


तेरी मौजूदगी का अब ये आलम है

जाड़ों में गरमी और ताप में ठंडक सी लगती है


ये क्या है, कयूँ है, कुछ खबर नहीं

ये सवाल मेरे लिए अब बेमायने से ज्यादा कुछ भी नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance