कब तेरी साँसे मेरा घर महकाएगी
कब तेरी साँसे मेरा घर महकाएगी
फिर ना जाने कब तेरी साँसे मेरा घर महकाएगी
बीत ना जाये कही यह दिन सुहाने
फिर कैसे जियेंगे तेरे दीवाने
कब ना जाने चांदनी फिर यु इतराएगी
साथ जब तक है तेरा हमसफर
हँसते हँसते कट जायगे सफर
बिछड गए जो गर तुमसे हम
फिर क्या करेगे जी के सनम
फिर न जाने कब तेरी साँसे मेरे सांसो से टकराएगी
मिल गए हो जो हमको तुम
क्यों मांगे कुछ खुदा से हम
आईना सा बन गया है दिल मेरा
जब भी देखूं दीखता है चेहरा तेरा
फिर ना जाने कब बहारे मेरे गुलशन में आएगी
जब से की है सनम तेरी बंदगी
सपना सा बन गई है यह जिंदगी
खुशियों का ऐसा खजाना मिल गया है
अब मेरा दामन भी छोटा पड़ गया है
फिर ना जाने कब जिंदगी ऐसी नेमते बरसाएगी
खाओ मेरे प्यार की कसम आज
छोडोगे ना तुम कभी मेरा हाथ
साँसे जब तक तेरी मुझ तक आयेगी
मेरी साँसे भी चलती जायेगी
फिर ना जाने किस जन्म घडी प्यार की आयेगी

