मेरे प्यार के लिए
मेरे प्यार के लिए
मैं तो जिए जा रहा हूँ अपने प्यार के लिए,
प्यार के लिए, उसी का प्यार पाने के लिए,
मैं तो जिए जा रहा हूँ अपने प्यार के लिए।
रातों को ना सोते हैं, ना दिन को है अब करार,
बिन देख तेरी तस्वीर हो जाता हूँ मैं बेकरार,
लगता यही है शायद इसी को प्यार कहते हैं,
सपनों में भी हम सदा तुझी से बातें करते हैं,
मैं तो जिए जा रहा हूँ अपने प्यार के लिए,
प्यार के लिए, उसीका प्यार पाने के लिए,
मैं तो जिए जा रहा हूँ अपने प्यार के लिए।
ऐसा कभी ना हुआ कि तुम्हें सोचे बिन जागें है,
ना ही तुझे याद किए बिन हम कभी सोये हैं,
आँखों में, साँसों मैं तो तुम्हीं अब बसते हैं,
तेरे दीदार बिन अब हम एक पल भी रहते हैं,
मैं तो जिए जा रहा हूँ अपने प्यार के लिए,
प्यार के लिए, उसीका प्यार पाने के लिए,
मैं तो जिए जा रहा हूँ अपने प्यार के लिए।
चाहें लाख तूफाँ आए, या हो जाए मुश्किल राहे,
तुझे ही सदा चाहेंगे रखेंगें बिठाकर सीने में तुम्हें,
अपने आँखों की हर खुशी तुझ पर वार देंगे,
अपने होंठो की हर हँसी तुझको बांट देंगे,
मैं तो जिए जा रहा हूँ अपने प्यार के लिए,
प्यार के लिए, उसी का प्यार पाने के लिए,
मैं तो जिए जा रहा हूँ अपने प्यार के लिए।

