STORYMIRROR

इस तरह प्यार करना होगा

इस तरह प्यार करना होगा

1 min
28.4K


माना तेरा रूप बसा हर

महबूब मन में

पर तेरा मन श्याम पुकारे,

विरह के कानन में,

निजता की परिभाषा त्याग 

इस प्रेम कहानी में मेरा

भी किरदार गढ़ना होगा

मेरे नैनों को तेरे दर्शन

का तलबगार करना होगा

तुमको इस तरह प्यार करना होगा।

ह्रदय पटल पर बस जाये 

छवि तुम्हारी

मस्तिष्क से अमिट रहे 

याद तुम्हारी

मरता है हर यौवन पर

है चंचल मन मेरा 

मुझको अपनी जुल्फों में

गिरफ्तार करना होगा

जकड़ा रहूँ तेरे यौवन में 

मुझको सरकार करना होगा

तुमको इस तरह प्यार करना होगा।

हर्फ़ हर्फ़ जो तोले अक्सर

नैनो से जो बोले अक्सर

हर परवाने की जो पीर सुना दे 

हर शमां को जो गम्भीर दिखा दे

लिखता रहे सत्य हमेशा मुझको

ऐसा कलमकार करना होगा

तुमको इस तरह प्यार करना होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance