STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Classics Inspirational

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Classics Inspirational

मैं सी एच एस हूं !

मैं सी एच एस हूं !

2 mins
395

मैं सी एच एस हूं !

मैं गंगा के रम्य तट पर बसा विश्व विद्या निकेतन CHS हूं !

मैं बाबा विश्वनाथ के त्रिशूल पर बसी आध्यात्मिक

नगरी वाराणसी का विद्या केंद्र CHS हूं !

मैं माता बेसेंट की परिकल्पना CHS हूं !


मैं महामना मालवीय की संकल्पना CHS हूं !

मैं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सानिध्य में पोषित ज्ञान निकेतन CHS हूं !

मैं ज्ञान- विज्ञान- अध्यात्म-गणित- खनिज-

रसायन -कला एवं संस्कृति का संवाहक CHS हूं !


मैं गौरवशाली 125 वर्षों के अपने स्वर्णिम इतिहास को समेटे-

संजोये अविरलता से प्रगति पथ पर चिरन्तन CHS हूं !

मैं ज्ञानार्थ प्रवेश : सेवार्थ प्रस्थान का संवाहक संदेश देता विद्या भूमि CHS हूं !

मेरे प्रांगण उन अगणित विद्यार्थियों के साक्षी हैं,

जिन्होंने कभी यहां विद्या अर्जन और परंपरा निर्वहन किया !


जो आज अपनी मेधा , प्रतिभा और लगन का परिचय देकर न सिर्फ

समस्त CHS विद्यालय परिवार अपितु मां भारती का परचम पूरे विश्व में लहरा रहे 

 उन असंख्य विश्व विद्यार्थियों का तप : स्थली CHS हूं !

मैं विस्तृत हरे -भरे मैदान , ऐतिहासिक विरासत को समेटे भव्य पुस्तकालय,

सुरभित सरगा  हॉल, विशाल वटवृक्ष एवं अशोक सरीखे

तरु की छाया में पुष्पित- पल्लवित विद्या निकेतन CHS हूं !


हाँ ! मैं गुरु- शिष्य कि परंपरा को अभी भी

साकार करता ज्ञान की पौधशाला CHS हूं !

हाँ ! मैं माँ गंगा के रम्य तट पर बसा विद्या निकेतन CHS हूं !

हाँ ! मैं इस युवा कवि की  अभिव्यक्ति की आवाज़ CHS हूं !

हाँ ! मैं CHS हूं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action