STORYMIRROR

Dolly Singh

Inspirational

4  

Dolly Singh

Inspirational

मां

मां

1 min
288

ममता के भाव से भरा ये शब्द है मां,

स्नेह की अनुभूति से सजा शब्द है मां।

मां स्रोत है शक्ति की,

मां मूर्ति है भक्ति की।

मां जीवनदायनी रूप है,

मां समर्पण का प्रतिरूप है।

साहस से भरा पर कोमल शब्द है मां,

ममता के भाव से भरा ये शब्द है मां।

मां तपस्विनी है,

मां तेजस्विनी है।

मां ही दृढ़ता है,

मां कोमलता है।

आशीष से भरा जीवन स्तंभ है मां,

ममता के भाव से भरा ये शब्द है मां।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational