STORYMIRROR

Dolly Singh

Inspirational

3  

Dolly Singh

Inspirational

कोरोनाकाल का संकट

कोरोनाकाल का संकट

1 min
251

जूझ रहा संकट से जग,

कैसी महामारी आई है।

जीवन कष्टों में झूल रहा

कैसी लाचारी छाई है ।


त्राहिमाम मचा हुआ है,

धरती के हर कोने में।

देखो दुनिया सहम रही है,

सांसे भी कर लेने में।


मिलकर सब को संग,

एक संकल्प लेना होगा

कोरोना के जाने तक,

संयम से रहना होगा ।


कर्मवीर योद्धाओं का रण में ,

साथ हमें देना होगा ।

अपनों के खातिर अपनों से,

दूर हमें होना होगा।


रहेगी दुनिया कटेगा संकट ,

फिर सब कुछ पा लेंगे।

सब थमने दो, सब रुकने दो,

तब तक गम खा लेंगे।


एक बार जो गया कोरोना,

दम खम से जुट जाएंगे।

भारत को पहले जैसा ,

मिलकर सभी बनाएंगे।


फिर उजियारा आएगा,

बादल को छटने तो दो।

फिर से सूरज निकलेगा ,

अंधियारा मिटनें तो दो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational