STORYMIRROR

Dolly Singh

Inspirational

3  

Dolly Singh

Inspirational

उम्मीद जगाए रखना

उम्मीद जगाए रखना

1 min
273

एक भरोसा खुद पर रखकर,

अस्तित्व बनाए रखना

राहे कितनी भी मुश्किल हो

पर हौसला बनाए रखना

उम्मीद जगाए रखना।

लक्ष्य कठिन होता है पर

कांटों पर राह बनाए रखना

आशा की किरण दिखे तो,

अपना उत्साह बनाए रखना

उम्मीद जगाए रखना।

अनमोल है जीवन के रिश्ते,

उनकी आशाएं सजाए रखना

प्रेम के बंधन से सभी बधे ,

मन के एहसास जगाए रखना

उम्मीद जगाए रखना।

घनी अंधेरी रात हो कितनी,

आशा के दीप जलाए रखना

अंधियारे हर दूर मिटेंगे,

बस अपना विश्वास बनाए रखना

उम्मीद जगाए रखना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational