STORYMIRROR

Abhay kumar Singh

Tragedy

4  

Abhay kumar Singh

Tragedy

माँ

माँ

1 min
281

ईक सवाल 

मेरे जेहन में हर बार आएगा, 


मां तेरे जाने के बाद 

मेरा फोन कौन उठाएगा? 


कौन कहेगा 

नादान मुझको, 


कौन करेगा, 

प्यार मुझको


कौन ढकेगा

ममता की आंचल से 


कहां होगा बसेरा अपना 

तब लोरी कौन सुनाएगा ?


ईक सवाल 

मेरे जेहन में हर बार आएगा, 


मां तेरे जाने के बाद 

मेरा फोन कौन उठाएगा? 


अपनी कोख़ में पाल 

आजाद कर दिया तूने हमको 


उंगली पकड़कर चलना सिखाया

सब कुछ दिया हैं तूने हमको 


ये चांद सूरज से मिलाया

ये धरती दिया तूने हमको


रहनुमाओं की बस्ती में

अब कौन हिम्मत बढ़ाएगा, 


ईक सवाल 

मेरे जेहन में हर बार आएगा, 


मां तेरे जाने के बाद 

मेरा फोन कौन उठाएगा? 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy