STORYMIRROR

Krishna Sinha

Classics Inspirational

4  

Krishna Sinha

Classics Inspirational

माँ

माँ

1 min
238

कई कई बार पढ़ती हूं,   

पलटती हूं, पन्नों को,  

 

आंसूओ की बूंदो से, 

मिट गए से शब्दों को,  


ये माँ का आखरी ख़त, 

मुझे उनकी निशानी है,

   

उनकी ममता से लबरेज, 

मुझे बड़ी प्यारी ये, निशानी है 


जब मै खुद को तन्हा सा,

महसूस करती हूं, 

माँ की चिठ्ठी ये ही हर बार पढ़ती हूं, 


जैसे माँ की गोद सा मुझको सुकून मिलता है, 

मै खुद में फिर से

नया एक जोश पाती हूं, 

नया एक जोश पाती हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics