STORYMIRROR

Abishake mandhania

Action Others

4  

Abishake mandhania

Action Others

माँ पापा

माँ पापा

1 min
435

अपने मां-बाप आपके हर सपने को

 पूरा करने की लगी है दिल में आग


कैसे रुक जाएं रास्ते में मेरे मां पापा

का है मुझ पर 21 सालों का त्याग


मेरी मां ने मुझे बुरे हालातों मैं भी मुस्कुराना

 और पापा ने बुरे हालातों से लड़ना सिखाया है


मां ने मुझे अपनी गलती पर झुकना और पापा

 ने हमेशा सही राह पर चलना सिखाया है


मुझे यह इश्क मोहब्बत का कोई शौक नहीं मेरे लिए

 मां पापा के पैरों में ही दुनिया की सबसे बड़ी जन्नत है 


चाहे दुनिया मुझे लाख गिराने की कोशिश कर ले मेरे 

मां पापा मेरी सलामती के लिए मांगते हर मन्नत है


मेरी जिंदगी में मां जैसा कोई रिश्ता और पापा

 जैसा कोई दूसरा और फरिश्ता कोई नहीं है


मेरे मां पापा ने मेरे हर सपने को पूरा किया है

 इसलिए मेरे मां पापा से बढ़कर कोई खुदा नहीं है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action