STORYMIRROR

Nitu Tated

Tragedy Inspirational

4  

Nitu Tated

Tragedy Inspirational

माँ है ज़नाब

माँ है ज़नाब

1 min
272


 अभावों में में जीती वह निश्चल युवती

गोद में एक मासूम को लिए है घूमती


चेहरे की वह हँसी बस देखते ही बनती

सारी कमियां उसे मानो कुछ न लगती


अपने लाल को देख वह बलइयाँ लेती

काला टीका लगाबुरी नजर से बचाती


निष्कपट मुस्कुराहट वहां कभी न होती

स्वार्थ की राह पर जहाँ रिश्तेदारी चलती


ना कीमती कपड़े ना खिलौने दे पाती

ना ही कुछ स्वादिष्ट व्यंजन खिला पाती


उसके पास है समय की अनमोल थाती

अपने लाल को जो बेझिझक है दे पाती


उसे ही देखकर वह हँसती और गुनगुनाती

ईश्वर की इच्छा मान अपनी जिंदगी जीती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy