STORYMIRROR

dr Nitu Tated

Inspirational Others

4  

dr Nitu Tated

Inspirational Others

जान से प्यारे पापा

जान से प्यारे पापा

1 min
171

जान से भी प्यारे और दुलारे है मेरे पापा

मेरे पूर्व जन्म का पवित्र पुण्य है मेरे पापा

सुनहरे दौर की अनमोल थाती है मेरे पापा

मेरे नटखटपन की प्यारी छवि है मेरे पापा 


उँगली पकड़ कर दुनिया दिखाई है आपने

अनगिनत गलतियों पर राह सुझाई आपने

छोटी-बड़ी जिद को भी प्यार से स्वीकारा

माँ से बचाकर सदा हर माँग को पूरा किया 


अपनी ख्वाहिशों को दिल में ही दबाये रखा

स्नेह के धागों से पूरे परिवार को बाँधे रखा

सबकी तकलीफ़ को अपना ही बनाये रखा

मगर अपने ही गमों को दिल में छुपाए रखा 


सपनों को पूरा करने का हौसला पाया आपसे

टूटकर और बिखरकर संभलना सीखा आपसे

हँसते हुए गमों को हवा करना भी सीखा आपसे

खुद से प्यार करने का हुनर भी तो सीखा आपसे 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational